छुपा कर रखा था मन में कुछ सवालों को ,
सहेज कर रखा था कुछ उलझे ख्यालों को ,
लगता है बस थमी सी चल चलती है जिंदगी
सालों से ,
कयूं मकड़ी सी उलझी लगती है अपने ही
जालों में ?
ये जाल अपने ख्यालों से जो हमने बुना है ,
न जाने , कब वो दिवाली आएगी ?
जब कोई पाक रूह ये जाला हटाएगी....
अपनी ही कैद में फंसी जब ये जिंदगी ,
खुले पंछीकी तरह बेख़ौफ़ हवा में गोते लगाएगी |